अवैध शराब विक्रेताओं पर पुलिस ने कसा शिकंजा

अवैध शराब विक्रेताओं पर पुलिस ने कसा शिकंजा

एसडीओपी ने दी अंग्रेजी शराब के ठिकाने पर दबिश

पुलिस ने अवैध शराब विक्रय करने पर 10 लोगों पर की कार्यवाही

police-action-on-10-people-for-selling-illegal-liquor Syed Sikandar Ali मंडला - जिले में अवैध शराब विक्रेताओं पर शिकंजा कसते हुए कठोर कार्यवाही की जा रही है। एसडीओपी मंडला ए.व्ही.सिंह ने महात्मा गाँधी वार्ड में एक घर में दबिश देते हुए अवैध शराब जप्त की है। एसडीओपी मंडला ए.व्ही. सिंहसूचना पर द्वारा अपने स्टाफ के साथ रूप चंद वीरानी जंहा पर भारी मात्र में विक्रय हेतु अंग्रेजी शराब रखी थी । मौके पर 09हंटरबियर, 02 बोतल मैकडबल व्हिस्की (बड़ी बोतल), 07 बोतल राॅयल चैलेंज व्हिस्की (बड़ी बोतल), मैकडबल व्हिस्की के 21क्वार्टर, इंपिरियल ब्लू व्हिस्की 09क्वार्टरजप्त कर कोतवाली थाने में धारा 34 ए, 36 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन में मंडला पुलिस द्वारा विगत 02 दिवस में अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते हुये चौकी हिरदेनगर - थाना महाराजपुर, थाना बम्हनी, चैकी अंजनिया थाना बम्हनी, थाना कोतवाली मंडलाके प्रभारियों द्वारा कार्यवाही करते हुये अवैध शराब के 10 प्रकरण दर्ज करते हुये कुल 35 लीटर कच्ची शराब, 18 बियर, 30 क्वार्टर अंगे्रजी शराब, 65 क्वार्टरदेशी शराब के जप्त कर निम्नलिखित आरोपियों विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये । मो. साजिद पिता मो. इब्राहिम निवासी सरदारभगत सिंह वार्ड, संदीप कछवाह पिता भगवान दास कछवाहा निवासी बस स्टैंड मंडला, महेश पिता सतीश नंदा उम्र 30 वर्ष निवासी माधोपुर, हिरोंदा बाई पति कृष्ण कुमार उम्र 40 वर्ष निवासी झिगराघाट, विनीता बाई पति विनोद बंजारा उम्र 50 वर्ष निवासी बरबसपुर, राजेश पिता भोज लाल हरदहा उम्र 43 साल निवासी बम्हनी, कला बाई पति गुमान बंजारा उम्र 45 साल निवासी झाडूटोला, महेश पिता भंगी लाल सरौते उम्र 35 साल निवासी हिरदेनगर, राम करण पिता छन्नु लाल बरमैया निवासी अमगंवा चाकी हिरदेनगर। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक घनश्याम सिंह मर्सकोले, थाना प्रभारी महाराजपुर, संदीप पवांर, थाना प्रभारी बम्हनी शफीक खान, चौकी प्रभारी हिरदेनगर उनि. बलजीत बिसेन, चैकी प्रभारी अजंनिया सुंद्रेश सिंह, उनि. बरन सिंह परते, आरक्षकनाथूराम धुर्वे, अमर सिंह मरकाम, दुर्योधन उईके, महिला आरक्षक रश्मि, सै. दीप चंद का सराहनीय योगदान रहा ।