रात्रि निरीक्षण पर निकले विदिशा कलेक्टर, अचानक पहुंचे रैन बसेरा और ओबीसी हॉस्टल  

रात्रि निरीक्षण पर निकले विदिशा कलेक्टर, अचानक पहुंचे रैन बसेरा और ओबीसी हॉस्टल  

विदिशा, कड़ाके की ठंड के बीच जनसुविधाओं की वास्तविक स्थिति जानने के उद्देश्य से कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने बुधवार की देर रात शहर के विभिन्न स्थलों का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा, कृषि उपज मंडी परिसर एवं ओबीसी छात्रावास पहुँचकर व्यवस्थाओं की जाँच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। रैन बसेरा में व्यवस्था देखी, आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर गुप्ता सबसे पहले विदिशा शहर के बस स्टैंड के समीप नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरा पहुँचे। उन्होंने वहाँ ठहरने वाले लोगों से बातचीत कर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बिस्तर, रजाई, पानी, साफ–सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण कर किसी भी स्थिति में जरूरतमंदों को ठंड में खुले में न रुकने देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में पर्याप्त गरम बिस्तर, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रहें। मंडी परिसर में सुरक्षा एवं सफाई पर दिया जोर निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रात में मंडी परिसर पहुँचे और वहां की सुरक्षा, प्रकाश, जल निकासी एवं चौकीदार व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य रहे तथा रात्रि में प्रकाश व्यवस्था निर्बाध रूप से चालू रहे, जिससे परिसर में कोई असामाजिक गतिविधि न हो सके। ओबीसी हॉस्टल में छात्रों से संवाद, सुविधाएं सुधारने के निर्देश कलेक्टर गुप्ता ने ओबीसी छात्रावास का भी निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा कर भोजन, आवास, पानी, स्वच्छता, सुरक्षा एवं पढ़ाई से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कमियों की ओर ध्यान दिलाए जाने पर उन्होंने संबंधित विभाग को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रों के लिए बेहतर वातावरण सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया। कलेक्टर गुप्ता ने रात्रि निरीक्षण उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कहा है कि जिले में संचालित जनकल्याणकारी व्यवस्थाएं व्यवस्थित, सुरक्षित और सुचारू रूप से संचालित हों तथा आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।