भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में होगी भिड़ंत 

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में होगी भिड़ंत 
नई दिल्ली, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज के पहले दो मुकाबले चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि आखिरी के दो टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होंगे।

ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर लौटी है टीम इंडिया

टीम इंडिया हाल में ही ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही सरजर्मी पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से शिकस्त देकर स्वदेश लौटी है। वहीं, जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड श्रीलंका को 2-0 से टेस्ट सीरीज में पीटने के बाद भारत पहुंची है। अपने घरेलू परिस्थितियों में खेलने के चलते भारतीय टीम को इस सीरीज में फेवरेट के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड का विदेशी दौरों पर रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है।

विराट कोहली की बतौर कप्तान टीम में वापसी

पैटरनिटी लीव के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैच मिस करने वाले विराट कोहली की बतौर कप्तान टीम में वापसी हुई है। कोहली के आने से भारतीय बल्लेबाजी अब काफी संतुलित नजर आ रही है।

शुभमन गिल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे

कंगारू टीम के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे। कोहली के आने के बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे एक बार फिर नंबर पांच पर खेलते दिखाई देंगे। विकेटकीपर की भूमिका में ऋषभ पंत एकबार फिर नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
भारतीय गेंदबाजी काफी मजबूत
भारतीय गेंदबाजी अटैक इस समय काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज या ईशांत शर्मा में से किसी एक को मौका मिल सकता है। ईशांत शर्मा के पास अच्छा अनुभव है जो कि उनके पक्ष में जा सकता है। रवींद्र जडेजा के ना होने पर वॉशिंगटन सुंदर या फिर अक्षर पटेल में से किसी एक को मौका मिल सकता है। चेन्नई की पिच को देखते हुए भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ जा सकती है यानी कुलदीप यादव का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। इंग्लैंड की टीम को टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही उस समय बड़ा झटका लगा, जब उनके टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जैक क्राउली चोटिल होने के बाद पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए। उनकी जगह पर टीम में ओली पोप को शामिल किया गया है। कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स पर निर्भर करेगी इंग्लैंड की बल्लेबाजी। भारत को चेन्नई के मैदान पर टक्कर देने के लिए रोरी बर्न्स और अन्य टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इंग्लैंड की टीम चेन्नई की पिच को देखते हुए तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ जाना चाहेगी। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में डॉम बेस और जैक लीच का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा था और उनका साथ देने के लिए मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन या स्टुअर्ट ब्रॉड में से किसी एक को टीम में जगह मिल सकती है, जबकि जोफ्रा आर्चर का दूसरे तेज गेंदबाज हो सकते हैं। भारत और इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ 122 मैच खेल चुके हैं, जिसमें से 26 में जीत भारत के हाथ लगी है और 47 मैचों को इंग्लिश टीम ने अपने नाम किया है। भारत की सरजर्मी पर इंग्लैंड ने 60 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को 13 में जीत मिली है, जबकि टीम इंडिया ने 19 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 9 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से 5 मुकाबले भारत ने अपने नाम किए हैं और इंग्लैंड ने तीन में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI भारत का प्लेइंग XI: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा/मोहम्मद सिराज इंग्लैंड प्लेइंग XI: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो रूट, डैन लॉरेंस/ओली पोप, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, डॉम बेस, जेम्स एंडरसन/स्टुअर्ट ब्रॉड