एफसी बायर्न म्युनिख कप 24 नवंबर से
नयी दिल्ली
एफसी बायर्न म्युनिख युवा कप (अंडर 16 सेवन अ साइड अंतर विद्यालय फुटबाल टूर्नामेंट) का छठा सत्र 24 नवंबर से भारत के छह शहरों में खेला जायेगा। एडीडास और एफसी बायर्न के संयुक्त आयोजन एफसी बायर्न युवा कप में भारत भर के स्कूलों से 2000 बच्चे भाग लेंगे । अगले 14 सप्ताह तक टूर्नामेंट नयी दिल्ली, मुंबई, बेंगलूर, कोलकाता, चेन्नई और श्रीनगर में खेला जायेगा । फाइनल अगले साल फरवरी में दिल्ली में होगा। एफसी बायर्न के पूर्व खिलाड़ी बिक्सेंटे लिजाराजू ने कहा कि भारत के पास फुटबाल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जबकि फुटबाल यहां का मुख्य खेल भी नहीं है । इन युवाओं के साथ अपना अनुभव बांटना रोचक होगा।