भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री हुए कोरोना पाजिटिव

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री हुए कोरोना पाजिटिव
नई दिल्ली, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री भी महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। छेत्री ने गुरुवार को ट्वीट कर जानकारी दी। गोवा में जारी इंडियन सुपर लीग (ISL) में खेलने वाले छेत्री ने ट्विटर पर लिखा- यह खुश होने वाली अपडेट नहीं है। मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। अच्छी खबर यह है कि मैं ठीक हूं। जल्द ही फुटबॉल मैदान पर वापसी करूंगा।

खेती-किसानी और गांव की महत्वपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करें लिंक...

जागत गांव डाट काम

उन्होंने सभी को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए आगे लिखा- आप सभी को हमेशा सुरक्षा संबंधी सावधानियां बरतनी चाहिए। बता दे कि छेत्री की कप्तानी वाली बेंगलुरु एफसी लीग स्टेज में ही बाहर हो गई है। भारत का ओमान के साथ सामना 25 मार्च को जबकि यूएई के साथ 29 मार्च को मैच होगा। इस टीम में छेत्री शामिल हैं। भारतीय पुरुष टीम का नवंबर 2019 के बाद यह पहला दौरा होगा। इसके लिए तैयारी कैंप 15 मार्च को दुबई में मुख्य कोच इगोर स्टीमाक के नेतृत्व में होगा। भारत ने आखिरी बार 19 नवंबर, 2019 को 2022 फीफा विश्व कप क्वॉलिफायर में ओमान के खिलाफ मुकाबला खेला था जहां उसे 0-1 की हार का सामना करना पड़ा था। कोरोना के कारण क्वॉलिफायर को स्थगित किया गया था जो अब जून में दोबारा शुरू किया जाएगा। भारत तीन जून को कतर, 11 जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा।