IPL 2020: फैफ डुप्लेसी और लुंगी एनगिडी पहुंचे UAE

IPL 2020: फैफ डुप्लेसी और लुंगी एनगिडी पहुंचे UAE

 नई दिल्ली  
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के लिए अब विदेशी खिलाड़ी भी यूएई पहुंचने लगे है। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के फैफ डुप्लेसी और लुंगी एनगिडी यूएई पहुंच चुके हैं। सीएसके ने दोनों खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। फैफ हाल ही में बेटी के पिता बने हैं। उन्होंने अपनी बेटी का नाम जोए रखा है। बेटी के जन्म के बाद वह अपनी आईपीएल टीम के साथ जुड़ गए हैं। अभी इन दोनों खिलाड़ियों को अपना जरूरी क्वारंटाइन पीरियड पूरा करना होगा।

आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल का आईपीएल भारत में नहीं खेला जा सका। वहीं, दूसरी तरफ सीएसके में दो खिलाड़ियों और 13 स्टाफ मेंबर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद विदेशी खिलाड़ियों का टीम से जुड़ना अच्छा संकेत है। क्योंकि ऐसा कहा जा रहा था कि कोविड-19 के केस मिलने के बाद विदेशी खिलाड़ी अपना नाम वापस खींच सकते हैं।
 
सीएसके के दो खिलाड़ी दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ऐसे में टीम का क्वारंटाइन बढ़ाकर 6 सितंबर तक कर दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ बाकी की सभी टीमों के रिजल्ट नेगेटिव आए और उन्होंने मैदान पर अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। वहीं, टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना भी टूर्नामेंट को छोड़कर भारत लौट गए हैं।

इन सबके बीच दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने से खुशी का माहौल है। सीएसके ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से इन दोनों खिलाड़ियों की एक तस्वीर शेयर की है। दोनों खिलाड़ी मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सीएसके ने लिखा है- रेनबो नेशन से अलसुबह की झलकियां। 

बता दें कि फैफ डुप्लेसी ने आईपीएल के पिछले सीजन में 12 मैचों में 36.00 की औसत से 396 रन बनाए थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी चोटिल होने की वजह से आईपीएल का पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे। 
 
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम इस प्रकार है:
महेंद्र सिंह धोनी, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, एन. जगदीशन, मोनू कुमार, मिशेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, ऋतुराज गायकवाड़, मुरली विजय, फैफ डुप्लेसी, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड, सैम करन, आर साई किशोर।