भारत ने नेपाल को हराकर सैफ अंडर 15 कांस्य पदक जीता

भारत ने नेपाल को हराकर सैफ अंडर 15 कांस्य पदक जीता

काठमांडू
भारत ने तीसरे स्थान के प्लेआफ मुकाबले में नेपाल को 1 . 0 से हराकर सैफ अंडर 15 फुटबाल चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत लिया । भारत के लिये एकमात्र गोल टी वानलालरूआतफेला ने पहले हाफ में 18वें मिनट में किया ।    भारतीय टीम 42वें मिनट में दूसरा गोल कर सकती थी लेकिन नेपाल के गोलकीपर ने भारतीयों का कार्नर शाट डाइव लगाकर बचा लिया । भारत को 77वें मिनट में गोल करने का फिर मौका मिला लेकिन हेडर पर शाट बाहर से निकल गया ।