IPL में पहली बार शामिल हुआ अमेरिकी खिलाड़ी, KKR का बना हिस्सा

IPL में पहली बार शामिल हुआ अमेरिकी खिलाड़ी, KKR का बना हिस्सा

नई दिल्ली
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 29 साल के तेज गेंदबाज अमेरिकी तेज गेंदबाज अली खान (Ali Khan) को हैरी गर्नी (Harry Gurney) के स्थान पर टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड के गर्नी कंधे की चोट की वजह से आईपीएल (IPL) से बाहर हो गए हैं। इसी की वजह से वह पिछले महीने इंग्लैंड की विटालिटी ब्लास्ट में भी नहीं खेले थे। खान आईपीएल में शामिल होने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी (First USA player in IPL) बन गए हैं।

अली ने सीपीएल 2020 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) का प्रतिनिधित्व किया था। गौरतलब है कि इस साल कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली TKR और केकेआर (KKR) की मालिकाना कंपनी एक ही है। सिने सुपर स्टार शाहरुख खान दोनों कंपनी के मालिक हैं।

त्रिनबागो ने सीपीएल में सभी 12 मैच जीतकर खिताब पर कब्जा किया। शाहरुख ने तस्वीरें पोस्ट कर अपनी इस टीम की जीत पर खुशी जाहिर की थी। अली खान ने त्रिनबागो और चेन्नै सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के साथ प्लेन के भीतर से एक फोटो साझा किया जिसका कैप्शन था, 'अगला स्टॉप दुबई।'