CCI ग्राउंड पर वनडे में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने रोहित
मुंबई
भारतीय खिलाड़ियों के लिए कुछ मैदान बहुत खास होते हैं क्योंकि वहां पर उनका खेल एक अलग ही स्तर पर देखने को मिलता है। कुछ मैदान के साथ खिलाड़ियों के शानदार रेकॉर्ड का रिश्ता है और ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा का नाम क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) के साथ जुड़ गया। सोमवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में रोहित शर्मा के बल्ले ने यहां आग उगली और 137 गेंदों पर तूफानी 162 रन बनाए। जैसे ईडन गार्डंस पर वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद अजहरुद्दीन का रेकॉर्ड बेजोड़ है और फिरोजशाह कोटला में अनिल कुंबले ने इतिहास रचा वैसा ही कुछ रिश्ता ब्रेबोर्न स्टेडियम से रोहित शर्मा का है। वनडे क्रिकेट में इस स्टेडियम में शतक लगानेवाले पहले खिलाड़ी मुंबई के ही रोहित बने। इस स्टेडियम में रोहित का बल्ला अलग ही अंदाज में बोलता है। 2007 में जब क्रिकेट फैंस वर्ल्ड कप में भारत की पहले राउंड से हुई विदाई के गम में डूबे थे, मुंबई के एक खिलाड़ी ने अपने धमाकेदार करियर की शुरुआती झलक इसी स्टेडियम में दिखाई थी।
2007 में रोहित शर्मा ने सीसीआई के इसी ग्राउंड पर घरेलू टी-20 टूर्नमेंट में 45 गेंदों पर गुजरात के खिलाफ 101 रन बनाए थे। इंटरस्टेट टी-20 टूर्नमेंट के उद्घाटन मैच में रोहित के बल्ले ने गुजरात के खिलाफ कहर बरसाया था 13 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। बाद में इसी टूर्नमेंट का नाम सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नमेंट रखा गया। इसी ग्राउंड पर 2009-10 में रणजी ट्रोफी में रोहित ने तिहरा शतक भी लगया था। 2008-09 में हिटमैन ने इसी ग्राउंड पर घरेलू क्रिकेट में कई शानदार पारी टीम के लिए खेली थी। सोमवार को सीसीआई के इस ग्राउंड पर रोहित वनडे में शतक लगानेवाले पहले बल्लेबाज बने। अंबाती रायडू इस ग्राउंड पर वनडे में शतक लगानेवाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। अपने घरेलू ग्राउंड पर रोहित शर्मा ने 150 रनों से अधिक की पारी 7वीं बार खेली। इसके साथ ही वह ब्रेबोर्न स्टेडियम में वनडे, टी-20 और रणजी क्रिकेट में शतक लगानेवाले पहले खिलाड़ी है। हालांकि, इनमें से दो शतक घरेलू टूर्नमेंट में लगाए गए हैं।
bhavtarini.com@gmail.com 
