Syed Javed Ali
मंडला - मध्यप्रदेश में मंडला जिले से सर्वाधिक 71 बच्चे जेईई मेन्स में चयनित हुए है। कलेक्टर सूफिया फारूखी वली ने स्थानीय नवरत्न विद्यालय में जाकर जेईई मेन्स में जिले की विभिन्न शालाओं में अध्यनरत पास आऊट 71 छात्रों से भेंट कर सफलता के लिये शुभकामना देते हुये जेईई एडवांस की तैयारी के लिये आवश्यक जानकारी दी। जिसमेें उन्होंने कहा कि सभी बच्चे पॉजीटिव सोच रखते हुये शांत मन से पेपर दें।
सैल्फ स्टडी पर जोर देते हुये अधिकतम सिलेबस अधारित सम्पूर्ण तैयारी परीक्षा के पहले कम से कम दो-तीन रिवीजन करें। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से निर्देशित किया कि चूँकि अभी भीषण गर्मी का दौर जारी है जिसमें बीमार होने की पूरी संभावना है, इसलिए पर्याप्त शुद्ध पानी का उपयोग करते हुये ओआरएस साथ में रखें भोजन के साथ यथा संभव दही का प्रयोग करें, मोबाईल और सोशल मिडिया से दुरी बनाये रखें। सिलेबस पर ध्यान केन्द्रित करते हुये उन्होंने अर्जुन का उदाहरण देते हुये कहा जैसे अर्जुन को अपने लक्ष्य के रूप में सिर्फ पक्षी की ऑख नजर आ रही थी उसी तरह आप भी अपना ध्यान पूरी तरह पढ़ाई की ओर लगाएं।
बच्चों से चर्चा के दौरान उन्होंने संस्था से उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली जिसमें शिक्षक नियमित कक्षाएं की जानकारी ली जिससे सभी बच्चे की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट पाये गये। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि सभी बच्चों के पास दिमाग एक समान होता है लेकिन कुछ बच्चे बहुत आगे बढ़ जाते है और कुछ असफल हो जाते है ये सिर्फ आपके द्वारा की जाने वाली मेहनत का ही अंतर है क्योंकि जिनका न्यूरॉन स्ट्रांग होता है तो उनकी मेमोरी भी अच्छी रहती है। इसके लिये आप याद की गई चीजों को अधिकतम लिख-लिखकर प्रेक्टिस करें जिससे पेपर के 3 घंटे की अवधी में सम्पूर्ण प्रश्न पत्र को बिना छोड़े हल किया जा सके।
आगे उन्होंने बच्चों के पेरेंट्स से भी जानकारी लेते हुये कहा कि आप भी इस अवधी में कम से कम मिले आवश्यकता पड़ने पर बच्चे आप से स्वयं मिलेगें। क्योंकि अगली तैयारी के लिये बच्चों के पास सिर्फ 20 दिन रह गये है, इन दिनों में बच्चे स्वयं अपने उज्जवल भविष्य संवारने के लिये कठिन परिश्रम कर रहे है। ऐसे में आपकी सिर्फ दुआएं ही उन्हें सफलता की ओर अग्रसर कर सकती है
अतं में बच्चों से कहा की आवश्यकता पड़ने पर आप मुझ से व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते है। मेरा पूरा प्रयास होगा कि मै अधिकतम आपके काम आ सकूं।