Moto G7 Power अगले साल होगा लॉन्च, फोन में है 5,000 mAh की बैटरी

Moto G7 Power अगले साल होगा लॉन्च, फोन में है 5,000 mAh की बैटरी

Motorola अगले साल अपने जी7-सीरीज के नए स्मार्टफोन Moto G7 Power लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले इस फोन के बारे में कुछ जानकारियां लीक हो गई हैं। मोटो के इस नए डिवाइस को अमेरिका में एफसीसी सर्टिफिकेशन पास करने के बाद ऑनलाइन देखा गया है। बताया जा रहा है कि इस फोन में हेवी यूसेज को ध्यान में रखते हुए काफी बड़ी बैटरी दी गई है। लीक हुई जानकारियों के मुताबिक फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जिनसे उन यूजर्स को काफी सहूलियत होगी जिन्हें दिन में दो बार अपने स्मार्टफोन की बैटरी को चार्ज करना पड़ता था।

बात अगर मोटो जी7 पॉवर के दूसरे फीचर्स की करें तो फोन में आपको 6.22 इंच के साथ नॉच डिस्प्ले मिलेगा। ऐंड्रॉयड 9.0 पाई आउट-ऑफ-द-बाॉक्स पर चलने वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 603 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

हालांकि मोटोरोला के तरफ से मोटो जी7-सीरीज के बारे में कोई ऑफिशल बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह स्मार्टफोन फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 (MWC 2019) में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।