झट से बनाएं चटपटी राज कचौरी
सामग्री
1 राज कचौरी बास्केट
2 टेबलस्पून दही
1 टेबलस्पून इमली की चटनी
1 टेबलस्पून धनिए की चटनी
कचौरी भरने के लिए
100 ग्राम आलू (उबले हुए)
100 ग्राम अंकुरित दालें
1 दही भल्ला
4 पापड़ी
अनार के दाने, भुजिया
गार्निश के लिए
कालीमिर्च
नमक
विधि
1. सबसे पहले राज कचौरी बास्केट में पापड़ी,दही भल्ला, अंकुरित दालें, उबले आलू,
अनार, भुजिया सारी सामग्री डाल दें।
2. इस पर अब इमली की चटनी, धनिए की चटनी और दही डालें।
3. इसके बाद राज कचौरी पर काली मिर्च, नमक डाल कर अनार के दानों से गार्निश करें।