NCL के सीनियर मैनेजर के घर CBI का छापा, 75 लाख की काली कमाई का खुलासा
सिंगरौली
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में NCL के जयंत कोल परियोजना में पदस्थ सीनियर मैनेजर के ऑफिस और आवास पर CBI ने छापा मारा है. छापे में करीब 75 लाख की काली कमाई का खुलासा सामने आया है. अभी कार्रवाई जारी है.
मामला सिंगरौली का है जहां NCL के जयंत कोल परियोजना में शैलेन्द्र पसारी सीनियर मैनेजर के रूप में पदस्थ हैं. CBI को कहीं से जानकारी मिली कि शैलेन्द्र पसारी आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामले मेलिप्त हैं. इसके बाद CBI जबलपुर ने पसारी के ऑफिस और आवास पर एक साथ छापा मार दिया.
CBI देर रात उनके आवास और ऑफिस में पहुंची. इसके बाद करीब 75 लाख की काली कमाई का खुलासा हुआ है. अभी भी छापेमार कार्रवाई चल रही है. बताया जा रहा है कि अभी और खुलासे हो सकते हैं. शैलेन्द्र पसारी से भी पूछताछ की जा रही है. पसारी भी कुछ खुलासा कर सकते हैं.

bhavtarini.com@gmail.com 
