विजय हजारे ट्रफी में पडिक्कल का लगातार चौथा शतक

विजय हजारे ट्रफी में पडिक्कल का लगातार चौथा शतक
नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल  का बल्ला इन दिनों जमकर रन उगल रहा है। पडिक्कल इस समय विजय हजारे ट्रोफी  में खेल रहे हैं जहां उन्होंने सोमवार को कर्नाटक की ओर से केरल के खिलाफ शतकीय पारी खेली। 20 वर्षीय इस ओपनर का मौजूदा टूर्नमेंट में यह लगातार चौथा शतक है।

खेती-किसानी और गांव की महत्वपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करें लिंक...

जागत गांव डाट काम

इससे पहले पडिक्कल ने रेलवे के खिलाफ ग्रुप के अपने अंतिम मुकाबले में 145 रन की पारी खेल कर्नाटक को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया था। पडिक्कल ने ओडिशा के खिलाफ करियर की बेस्ट 152 रन की पारी खेली थी वहीं केरल के खिलाफ नाबाद 126 रन बनाए थे। केरल के खिलाफ पडिक्कल ने 119 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। कर्नाटक ने रेलवे को 10 विकेट से हराकर नॉकआउट में प्रवेश किया है। पडिक्कल के शतक और के दम पर उसने क्वार्टर फाइनल में केरल के सामने 339 रन का टारगेट रखा था। कर्नाटक ने इस मुकाबले को 80 रन से अपने नाम किया।