PM आवास की ओर कूच करते जोगी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता गिरफ्तार

दिल्ली/रायपुर
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी सहित पार्टी के 500 से अधिक कार्यकर्ताओं को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास की ओर कूच करते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पांच प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री आवास के अंदर जाने की अनुमति प्रदान की गई, जहां जोगी ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार एवं केंद्र सरकार की गलत नीतियों एवं निर्णयों के विरुद्ध जोगी के नेतृत्व में जकांछ (जे) ने दिल्ली में निर्वाचन सदन में चुनाव चिन्ह आवेदन देने के उपरांत, प्रधानमंत्री आवास तक मौन पैदल मार्च निकालकर समर्थन मूल्य, नगरनार, पोलावरम, आउटसोर्सिंग, महानदी, इंद्रावती, कनहर नदियों, जीएसटी, विशेष राज्य दर्जा एवं पत्थरगढ़ी आंदोलन को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
प्रधानमंत्री कार्यालय तक निकाले गए मौन पैदल मार्च में अजित जोगी के साथ प्रमुख रूप से मरवाही विधायक अमित जोगी, धर्मजीत सिंह, देवरत सिंह, अनिल टाह, रामलाल भारद्वाज, ओम प्रकाश देवांगन, प्रमोद शर्मा, नितिन भंसाली, समीर एहमद बबला, अमर गिदवानी, सुनंद विश्वाश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने अपनी गिरफ्तारी दी।

bhavtarini.com@gmail.com 
