छत्तीसगढ़ में पुलिस नक्सली मुठभेड़, दो जवान शहीद

  गरियाबंद छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में बुधवार को पुलिस नक्सली मुठभेड़ की खबर आ रही है. गरियाबंद के आमामोरा जंगल में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो रही है. दोनों ओर से जवाबी कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए हैं. Naxalite encounter in Chhattisgarh, two jawans martyrमिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है, जो अब तक जारी है.  मिली जानकारी के मुताबिक 65 बीएन सीआरपीएफ और सीजी पुलिस के सैनिक सर्चिंग के लिए निकले थे. इस दौरान सीजी पुलिस के जवानों के साथ मुठभेड़ हुई. फिर दोपहर करीब 2:25 मिनट पर आईईडी ब्लास्ट हुए. आईईडी ब्‍लास्‍ट में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्होंने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया. शहीद जवानों के नाम भोजराज सांडिल्य व लेखराम साहू बताया जा रहा है. हालांकि शहीद जवानों को लेकर फिलहाल कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.