PM मोदी और चुनाव आयोग ने फैलाया कोरोना: ममता बनर्जी

कोलकाता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने एक बार फिर देश में फैले कोरोना वायरस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग की वजह से ही कोरोना वायरस फैला है। सीएम ममता बनर्जी ने मद्रास हाई कोर्ट के टिप्पणी को सही ठहराते हुए कहा, ''मैं मद्रास हाई कोर्ट के आदेश का स्वागत करती हूं, अदालत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकता।
तमिलनाडु और केरल में एक चरण में चुनाव हुए थे। तो पश्चिम बंगाल में राज्य के लोगों को मारने के लिए 8 चरणों में चुनाव क्यों आयोजित किए गए?' ममता बनर्जी ने कहा, '' मैं ये कहते हुए माफी मांग रही हूं, हम चुनाव आयोग का सम्मान करते हैं लेकिन चुनाव आयोग अब बीजेपी की ''टिया, मोईना और ऐना'' बन गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग दोनों ही कोविड-19 मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार हैं।
ममता बनर्जी ने कोलकाता में कहा, "केंद्र में सरकार अक्षम और पूरी तरह विफल हो गई है। पश्चिम बंगाल पर कब्जा करना है, उनका एक मात्र लक्षय है। ऐसा करने में, उन्होंने देश को बर्बाद कर दिया। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पिछले तीन महीनों से बंगाल में तैनात थे।'' ममता बनर्जी ने कहा, सरकार ने कोई प्लानिंग नहीं की कि आखिर कोरोना केस को कम कैसे करना है। उनके पास ऑक्सीजन की क्षमता बढ़ाने और टीकाकरण के बारे में उनकी कोई योजना नहीं है। महामारी को संभालने के बजाय पहले बंगाल में कोरोना फैलाने का प्रयास जानबूझकर किया गया।