मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग का फैसला

इंदौर
किंग्स इलेवन पंजाब और 3 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के 11वें सीजन का 34वां मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब की टीम में धुरंधर युवराज सिंह, मार्कस स्टोइनिस और अक्षर पटेल की वापसी हुई है। मुंबई टीम में इस मैच के लिए एक बदलाव किया गया है और पोलार्ड की जगह एविन लुइस को जगह मिली है।
पंजाब की टीम इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है और उसने अब तक 7 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम 8 में से केवल 2 में ही जीत दर्ज कर सकी है और 6 में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है। गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है क्योंकि इसमें हार के बाद उसके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना लगभग नामुमकिन हो जाएगा।