आम जनो की सहभगिता से जिले को बनायेंगे हरा भरा-कलेक्टर
कोण्डागांव
कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष मे जिले मे वृहद वृक्षा रोपण अभियान के परिप्रेक्ष्य मे दिनांक 2 जुलाई को जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम की अध्यक्षता मे आवश्यक बैठक आहुत की गई थी। बैठक मे गणमान्य नागरिक, समाजप्रमुख, जनप्रतिनिधि गण, सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता, मीडिया प्रतिनिधि के अलावा, वनमण्डलाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ0 संजय कन्नौजे, एसडीएम टेकचंद अग्रवाल, खेमलाल वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी वन संजय यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें। बैठक मे वनमण्डलाधिकारी कोण्डागांव ने बताया कि उत्तर वनमण्डल कोण्डागांव द्वारा 70 हजार पौधे और वनमण्डल केशकाल द्वारा 35 हजार पौधे वितरित किये जायेगें। इस दौरान कलेक्टर ने दिनाक 3 जुलाई को प्रस्तावित वृक्षारोपण अभियान की रूप रेखा के संबध मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होने बताया की इस बार वृक्षा रोपण एनएच के दोनो किनारो तथा ग्राम पंचायतो की खाली भूमि पर केन्द्रित रहेगा और जिले के सभी विकासखण्डो एंव ग्राम पंचायतो मे उपरोक्त दिनंाक को होने वाले वृक्षारोपण अभियान के लिए पौधे वितरित कर दिये गये है। इस वृहद वृक्षारोपण के माध्यम से समुदाय एंव संगठनो को भी जोड़ने का यह विशिष्ट प्रयास है जिससे लोगो मे पर्यावरण के प्रति जागरूकता आयेगी। रोपण किये जा रहे पौधो मे आम,जामुन, मुनगा, करंज, नीम, काजू अमलतास, आंवला के अलावा पंचायतो मे नारियल के पौधे लगाये जायेगंे। इसके साथ ही जिले मे 1 लाख 80 हजार अध्यनरत् बच्चो के नाम से भी पौध रोपण कराने का अभिनव प्रयास किया जायेगा। इसके अलावा औषधीय पौधे गिलोय, चिरायता, सफेद मुसली, लगाने के लिए भी वन विभाग एंव उद्यानिकी विभाग द्वारा पौधे दियें जायेगे। कृषक हितग्राहियो एंव स्वसहायता समुह की महिलाओ को खेतो की मेढ़ एंव बाड़ियो मे लगाने के लिए नारियल, कटहल, मुनगा, जैसे पौधे वितरित होंगे। इस बार वृक्षा रोपण अभियान मे रोपे गये पौधे की सुरक्षा हेतु लोगो को जागरूक किया जायेगा। बैठक मे सभी सामाजिक संगठनो ने पौध रोपण के लिए इस अभियान मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की इच्छा जाहिर किया।