SDM का नया आदेश, पटवारी करेंगे दलितों की शादी की निगरानी

उज्जैन
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एसडीएम ने फिर एक फरमान जारी कर दिया है. उन्होंने आदेश दिया है कि गांवों में दलितों की शादी में पटवारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. यानि दलितों की शादियों में पटवारी बारात की निगरानी करेंगे.

जिले के महिदपुर एसडीएम ने दो दिन पहले ही दलित वर्ग की शादी को लेकर फरमान जारी किया था कि अब पंचायत के सचिव और पुलिस को शादी की जानकारी देना जरुरी होगा, जिसके बाद विवाद बड़ा तो उज्जैन कलेक्टर ने आदेश वापस ले लिया.

इसके बाद महिदपुर एसडीएम ने नया आदेश जारी करते हुए कहा कि तहसील के पटवारी अब दलितों की शादी और बारात की निगरानी करेंगे.

बता दें कि हाल ही में जिले में एक दलित की बारात के ऊपरी जाति के दौरान दूल्हे को घोड़े से उतार दिया था और बारातियों के साथ मार-पीट भी की थी. इस मामले के के बाद बवाल मच गया था. इसके बाद प्रशासन ने कहा था कि इसका कोई न कोई हल जरूर निकाला जाएगा.