SDM और SI रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार

SDM और SI रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार

उमरिया/छतरपुर
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।यहां टीम ने बिरसिंहपुरपाली में पदस्थ एसडीएम नीलांबर मिश्रा व सुरक्षा गार्ड चंद्रभान सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।आरोप है कि मिश्रा ने क्रेशर संचालन के बदले हर माह 10 हजार रुपए बतौर रिश्वत की मांग की थी।टीम ने एसडीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

यह कार्रवाई रीवा लोकयुक्त द्वारा की गई। लोकायुक्त टीम अनुसार एसडीएम ने फरियादी खगेन्द्र सिंह, विमलेश पाण्डेय निवासी भौतरा पाली से क्रेशर संचालन के बदले हर माह 10 हजार रुपए बतौर रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत पर बुधवार को उपपुलिस अधीक्षक बीके पटेल की टीम ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। रीवा लोकायुक्‍त टीम ने उन्‍हें पांच हजार की रिश्‍वत लेते हुए पकड़ा।नीलांबर मिश्रा का कहना है उनके खिलाफ बड़े स्तर पर साजिश की है, लेकिन जल्द ही इसका सच सबके सामने आ जाएगा।मिश्रा 2012 बैच एसडीएम हैं।वे पहले सिपाही और सब इंस्पेक्टर भी रहे हैं।

वही लोकायुक्त ने छतरपुर जिले के बिजावर थाने के एसआई विनोद मीणा रिश्वत लेते रंगे हांथो धरा । सागर लोकायुक्त की टीम ने एसआई विनोद मीणा को पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा।धरमपुरा निवासी ललतेश नायक ने लोकायुक्त में शिकायत की थी।

जानकारी के अनुसार, गांव के ही देवकीनन्दन तिवारी ने पीड़ित ललतेश के भैसों, मकान व जमीन पर कब्जा कर लिया था। 9 जुलाई 19 को बिजावर थाने में लिखित शिकायत की थी। जांच करने के लिए एएसआई विनोद मीणा ने पीड़ित से 5000 की रिश्वत की मांग की थी।जिसकी शिकायत पीड़ित ललितेश ने सागर लोकायुक्त से बुधवार को सागर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोर S.I को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा।