ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

बालाघाट
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमे छह लोगों की मौत हो गई| रामपायली क्षेत्र के ग्राम चिखला में लोगों से भरी हुई ट्रेक्टर ट्राली पलट गई| हादसा तब हुआ जब ट्रेक्टर ढलान पर था| इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई ओर एक दर्जन से अधिक लोगो की मौत हो गई| 

जानकारी के मुताबिक ट्रेक्टर ट्राली में बैठे सभी लोग पिंडदान करने रामपायली जा रहे थे| रामपायली क्षेत्र अंतर्गत चिखलाघाटी के आगे ढलान पर ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गई| ढलान उतरते समय चालक ने ट्रैक्टर को बंद कर न्यूट्रल कर दिया। इस दौरान चालक ने जब गेयर लगाकर ट्रैक्टर को स्टार्ट करने का प्रयास किया, तो असंतुलित होकर ट्रैक्टर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर-ट्राॅली में बैठे लगभग 25 से 30 लोग नीचे दब गये, जबकि कुछ उछलकर सड़क पर जा गिरे। 

हादसे के बाद चीख पुकार मच गई| हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान तीन लोगों ने दम तोड़ दिया| सभी घायल और मृतक एक ही परिवार के हैं। कुछ दिन पहले परिवार में हुए मौत के बाद सभी पिंडदान करने चंदन नदी जा रहे थे।  हादसे में शांताबाई 50, बिरनबाई 60, मीना 16, नव्या 7, गुनगुन 5, सपना 13, की मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से ज्यादा परिजन घायल हैं।