प्रसूति वार्ड की रिस रही छत की मोबाइल में बनाई वीडियो

प्रसूति वार्ड की रिस रही छत की मोबाइल में बनाई वीडियो
asishmalviya अशोकनगर। यह अस्पताल पहले 100 बैड का था, जो कि अब 200 बैड का हो गया है। आज हम यह मुअयाना करने के लिए आये थे, जिसमें हमें लगा की एक 50 विस्तरों का वार्ड बनाने की आवश्यकता है। दूसरे डाक्टरों के पदों की स्थिती की बात की जाए तो जो मेडिकल ऑफिसर है, जो पद यहां स्वीकृत है बे 27 पद हंै, लेकिन 13 लोग काम कर रहे है। इसके अलावा 29.30 मेडिकल ऑफि सर पदों पर महज 7.8 मेडिकल ऑफि सर कार्यरत है। जो दो मुख्य बातें सामने आई हंै वे डाक्टरों और वार्डो की जरूरत है। यह बाते सोमवार को जिला मुख्यालय का निरीक्षण करने आए हेल्थ डायरेक्टर बीएन चौहान ने चर्चा के दौरान कहीं। इस दौरान उन्होंने प्रसूति वार्ड की लीकेज छत के बारे में कहा कि इसमें मरम्मत की जरूरत है। इस दौरान उनके साथ आए तकनीकी विशेषज्ञों और स्टॉफ के अन्य लोगों ने अस्पताल के सभी वार्डों का जायजा लिया। इस दौरान सिविल सर्जन कक्ष में करीब एक घंटे तक चिकित्सकों के साथ बैठक की और व्यवस्थाओं का टटोला। Video created in the mobile of the rooftop terrace of the maternity ward टपकती छत की बनाई वीडियों:- निरीक्षण के दौरान जब भोपाल से आए हुए अधिकारियों की अमला ट्रामा सेंटर बिल्डिंग में बने प्रसूति वार्ड में पहुंचा तो वहां पर रिस रहे छत के पानी को देखकर सभी ने नाराजगी जाहिर की। इस दौरान स्टॉफ के लोगों ने खुद अपने मोबाइल से छत से रिस रहे पानी का वीडियो भी बनाया और इस मौके पर यह चर्चा होती रही कि करोडों रूपये की इस नई बिल्डिंग को शुरु हुए अभी चंद महीने ही बीते है और चंद महीनों में भी इतना अधिक पानी छत से क्यों रिस रहा है। Video created in the mobile of the rooftop terrace of the maternity ward आईसीयू वार्ड मत बोलो:- निरीक्षण के दौरान जब स्वास्थ्य अमला जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में पहुंचा तो वहां की दशा देखकर अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों से जब भोपाल से आई हुई टीम ने इस बारे में चर्चा की तो चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि यहा ऐसा ही आईसीयू वार्ड हंै। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि इसे आईसीयू वार्ड मत बोलों, आईसीयू वार्ड ऐसे नहीं होते। एक्स-रे मशीन ऑर्डर करने के निर्देश:- जिला चिकित्सालय आए स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ डायरेक्टर श्री चौहान ने बताया कि अस्पताल में एक्सरे मशीन हेतु ऑर्डर करने के निर्देश भी यहां के स्टॉफ को दे दिए गए हंै। ताकि जो छोटी, मोटी कमियां भी सामने आई हंै उन्हें भी दुरुस्त कर लिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी सहित सीएमएचओ डॉ. जेआर त्रिवेदिया, डॉ. डीके जैन, सिविल सर्जन डॉ. एसएस छारी एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।