VVPAT पर्ची से होगी धमतरी, कुरुद और सिहावा की मतगणना!

VVPAT पर्ची से होगी धमतरी, कुरुद और सिहावा की मतगणना!

रायपुर

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तहत मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सबकी निगाहें 11 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणाम पर हैं. इस बीच सियासी सरगर्मी भी तेज है. कांग्रेस लगातार सत्तापक्ष दल भाजपा पर ईवीएम में गड़बड़ी किए जाने की आशंका जता रही है. ऐसे में धमतरी के ईवीएम स्ट्रॉंग रूम में बगैर अनुमति तहसीलदार और दो इलेक्ट्रीशियन के घुसने का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. ईवीएम में गड़बड़ी की आशंकाओं व आरोपों और उससे निपटने की निर्वाचन आयोग की तैयारियों से जुड़ी खबरों को छत्तीसगढ़ की मीडिया ने मंगलवार को प्रमुखता से लिया है.


धमतरी के स्ट्रॉंग रूम में तहसीलदार के घुसने के मामले के बाद निर्वाचन आयोग की कवायद को वीवीपीएट पर्ची से होगी धमतरी, कुरुद व सिहावा की मतगणना!' है. इसमें बताया गया कि छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर धमतरी जिले की उक्त तीनों विधानसभा सीटों पर वीवीपीएट पर्ची से मतगणना कराने की अनुमति मांगी है. धमतरी के लाइवलीहुड कॉलेज में बने स्ट्रॉंग रूम में तहसीलदार के बिना अनुमति घुसने के मामले में उन्हें ​निलंबित किया जा चुका है. विपक्षी दल लगातार गड़बड़ी की आशंका की शिकायत कर रहे हैं.