‘युवा सृजन’ से होगा 'रज़ा स्मृति' का शुभारंभ

 ‘युवा सृजन’ से होगा 'रज़ा स्मृति' का शुभारंभ

सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन 

स्कूलों में आयोजित होगी मिट्टी कला कार्यशाला 

हैदर रज़ा की स्मृति में रपटा घाट में होगा 5 दिवसीय आयोजन

youth-creation-program-will-be-inaugurated-in-the-memory-of-haider-raza
Syed Sikandar Ali
मण्डला - रज़ा फ़ाउण्डेशन द्वारा विश्व प्रसिद्ध चित्रकार सैयद हैदर रज़ा की स्मृति में "रज़ा स्मृति" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रज़ा फ़ाउण्डेशन के सचिव संजीव कुमार चौबे बताते है कि रज़ा स्मृति में हैदर रज़ा की दृष्टि और रुचि के अनुरूप ललित कला, लोक संगीत के आयोजन को शामिल किया गया हैं। रज़ा ने फ्रांस में साठ वर्ष अपने जीवन और कला के बिताये पर वे अपनी वरेण्य नर्मदाजी को कभी नहीं भूले और वह उनकी स्मृति और कला का अनिवार्य अंग रही है। वे उसी पवित्र नदी से कुछ दूर 2016 में मृत्यु के बाद दफ़्न हैं। रज़ा स्मृति नर्मदाजी के किनारे 19 से 23 जुलाई 2018 तक आयोजित की जा रही है।
संजीव कुमार चौबे ने बताया कि रज़ा स्मृति में युवा कलाकारों की एक कार्यशाला ‘युवा सृजन’ हो रही है जिसे रज़ा पुरस्कार प्राप्त चित्रकार योगेन्द्र त्रिपाठी निर्देशित कर रहे हैं। इसमें कान्हा, पाटनगढ़, बैहर और खैरागढ़ के पन्द्रह कलाकार शामिल हो रहे हैं, जिसमें मण्डला से आशीष कुशवाहा, मनोज द्विवेदी आदि प्रमुख हैं। ‘रूप-अरूप’ रज़ा फ़ाउण्डेशन की एक गतिविधि है जिसमें, भारत भर से चुने गये 8 युवा कला - लेखक अपने आलेख प्रस्तुत करेंगे और जिनकी समीक्षा प्रसिद्ध कला-विद् उमा नायर, सदानंद मेनन, नुज़हत काज़मी और उदयन वाजपेयी करेंगे। ‘माटी के साथ’ शीर्षक से मण्डला के कुछ स्कूली छात्रों के साथ मण्डला के 04 स्कूलों में 19 से 23 जुलाई 2018 तक मिट्टी को लेकर एक कला वर्कशाप होगी।
youth-creation-program-will-be-inaugurated-in-the-memory-of-haider-raza
संजीव कुमार चौबे ने बताया कि 20 से 23 जुलाई 2018 को ‘नर्मदाजी के किनारे' शीर्षक के अन्तर्गत रपटा घाट मण्डला में हर शाम नर्मदा बंबूरिया, शब्द कबीर, पण्डवानी, कबीर गायन के कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इनमें कई प्रसिद्ध कलाकार शिरकत करेंगे। रज़ा के मन में मण्डला और नर्मदाजी के प्रति गहरा लगाव और आदर था। उनकी जीवित कला-परंपराओं और युवाओं में गहरी दिलचस्पी थी। उनका विश्वास था कि ये सभी सर्जनात्मक और कल्पनाशील अभिव्यक्ति की बहुलता समाहित करते हैं। रज़ा फ़ाउण्डेशन रज़ा स्मृति का वार्षिक आयोजन मण्डला से उनके गहरे भावात्मक संबंध और उनकी विशाल विरासत और कला दृष्टि को प्रणति के रूप में आयोजित कर रहा है।
19 से 23 जुलाई 2018 तक होने वाले रज़ा स्मृति के उपलक्ष्य में रपटा घाट में युवा चित्रकार कार्यशाला, माटी के साथ, छाते पर रंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही 20 जुलाई को पद्मश्री शेख गुलाब, आदिवासी लोक कला संस्थान, मण्डला द्वारा नर्मदा बम्बूरिया, 21 जुलाई को श्रीमती ऋतु वर्मा, भिलाई, छत्तीसगढ़ द्वारा पण्डवानी, 22 जुलाई को भेरु सिंह चौहान, मऊ, इन्दौर द्वारा कबीर गायन, 23 जुलाई को परमार्थ सेवा संस्थान द्वारा संचालित, दिव्य शक्ति चकित कला मंच, बैहर, बालघाट द्वारा   शबद् कबीर की प्रस्तुति की जाएगी। 19 जुलाई 2018 को जगन्नाथ मुन्नालाल चौधरी उत्कृष्ट विद्यालय में रज़ा फ़ाउण्डेशन द्वारा विशेष रूप से तैयार स्कूली छात्रों को वितरित की जाने वाली नोटबुक का वितरण मण्डला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा द्वारा के कर कलमों द्वारा किया जाएगा।
रज़ा फ़ाउण्डेशन के सचिव संजीव कुमार चौबे ने बताया कि रज़ा स्मृति में युवा कलाकारों की एक कार्यशाला ‘युवा सृजन’ का शुभारंभ मण्डला नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती पूर्णिमा अमित शुक्ला, नरेश कछवाहा, अध्यक्ष, मां रेवा सेवा महाआरती समिति, मण्डला एवं श्री अखिलेश, विख्यात चित्रकार एवं न्यासी रज़ा फ़ाउण्डेशन द्वारा 19 जुलाई  की शाम 04.00 बजे रपटा घाट, मण्डला पर किया जाएगा। 20 जुलाई 2018 की शाम 05.30 बजे सांस्कृतिक संध्या नर्मदाजी के किनारे नर्मदा बम्बूरिया की प्रस्तुति पद्मश्री शेख गुलाब, आदिवासी लोक कला संस्थान, बीजाडाण्डी, मण्डला के आयोजन का शुभारंभ कलेक्टर एवं जिला न्यायाधीश सुश्री सूफ़िया फारूक़ी वली एवं अशोक वाजपेयी, प्रबंध न्यासी, रज़ा फ़ाण्डेशन द्वारा किया जाएगा।