शख्स ने प्रिंस हैरी को चिट्ठी लिख किया आगाह, मेगन से न करें शादी

ब्रिटेन में शाही शादी में जहां अब महज दो सप्ताह रह गया है और तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं, वहीं ऐसा एक शख्स है जो इस शादी से नाखुश है और उसने प्रिंस हैरी को आगाह करते हुए कहा कि देर हो जाने से पहले वह इस शादी को रोक लें।

'इन टच वीकली' वेबसाइट के मुताबिक, मेगन के सौतेले भाई थॉमस मर्केल जूनियर ने कथित रूप से प्रिंस हैरी को चिट्ठी लिखकर आगाह किया है और कहा है कि मेगन उनके लिए सही महिला नहीं हैं। थॉमस ने चिट्ठी में लिखा, 'शाही शादी का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, यह स्पष्ट हो चुका है कि यह शाही शादी के इतिहास में बड़ी गलती है। मेगन मर्केल आपके लिए निश्चित रूप से सही महिला नहीं हैं। मैं हैरान हूं कि उस मेगन को जिसे अब पूरी दुनिया देख रही है, आप क्यों नहीं देखते।' 

उन्होंने आगे लिखा, 'किस तरह की इंसान है जिसने अपने पिता का तब तक इस्तेमाल किया जब तक वह दिवालिया नहीं हो गए, उसके बाद मेक्सिको में अपने कर्ज के साथ उन्हें अकेला छोड़ दिया। जब उनके लिए कुछ करने की बारी आई तो उन्हें ऐसे भूल गई जैसे वह उन्हें जानती ही नहीं। ऐसा लगता है कि हॉलिवुड में मिली थोड़ी सी पहचान उनके सिर चढ़ गई है। उन्होंने अपने परिवार में किसी को न्योता नहीं दिया, बल्कि पूरी तरह से अनजान लोगों को बुलाया है।' 

थॉमस ने हैरी को आगाह करते हुए लिखा, 'आप और आपके परिवार को देर हो जाने से पहले इस फर्जी परीकथा वाली शादी को खत्म कर देना चाहिए।' थॉमस परिवार के पहले सदस्य नहीं है जिन्होंने उनकी आलोचना की है इससे पहले उनकी सौतेली बहन सामंथा मर्केल ने भी उनके बारे में लिखा था। प्रिंस हैरी और मेगन 19 मई को शादी के बंधन में बंधेंगे।