स्वामी प्रसाद का हाे चुका है भाजपा से मोह भंग, पार्टी से कराे बाहरः बीजेपी सांसद

अलीगढ़
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कानपुर में जिन्ना को भारत का महापुरुष बताकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। जिसकी वजह से वह अपनी ही पार्टी के नेताआें के निशाने पर आ गए हैं। 

बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय के छात्र संघ के आफिस में मोहम्मद अली जिन्ना का फ़ोटो लगाना जघन्य अपराध में आता है। एएमयू लंबे समय से देश द्रोही गतिविधियों का अड्डा रहा है। उन्होंने एएमयू के प्रशासन और इसके जिम्मेदार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। 

माफी मांगें माैर्य- हरनाथ सिंह
हरनाथ सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने मोहम्मद अली जिन्ना को महापुरुष कहकर उनकाे महिमा मंडित किया है, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए अन्यथा उनको पार्टी से निकाला जाए। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का बीजेपी से मोह भंग हो गया है और उन्होंने कही और अपना ठिकाना तलाश लिया हैं। अमित शाह, नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग की है।

हरनाथ सिंह पर माैर्य ने किया पलटवार
अपनी ही पार्टी के सांसद हरनाथ सिंह द्वारा की गई मांग पर मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा, यह बकवास भरी मांग है। उन्होंने कहा, ‘महापुरुषों’ के बारे में अनर्गल बयान देने वाले नेता चाहे उनकी पार्टी के हों या दूसरे दलों के, वह उनकी निंदा करते हैं। पत्रकारों ने श्रम मंत्री से सवाल दोहराया कि क्या वह जिन्ना को भारत का महापुरुष बता रहे हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि आजादी से पहले अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में जिन्ना का बड़ा योगदान रहा है और वह भारत के भी महापुरुष हैं। जिन भी महापुरुषों का योगदान इस राष्ट्र के निर्माण में रहा है, अगर उन पर कोई अंगुली उठाता है तो हम समझते हैं कि वह बहुत घटिया सोचता है।

बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ कार्यालय में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की लगी तस्वीर को लेकर बवाल मचा हुआ है।