अनन्या पांडे ने कुछ यूं मनाया अपना 20वां बर्थडे

अनन्या पांडे ने कुछ यूं मनाया अपना 20वां बर्थडे

बॉलिवुड फिल्मों में अपने डेब्यू से पहले ही चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे स्टार बन चुकीं हैं। अक्सर उनकी तस्वीरें और विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अनन्या, टाइगर श्रॉफ के ऑपोजिट करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

खूबसूरत और मासूम चेहरे वाली अनन्या की सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है। हाल में अनन्या ने अपना 20वां जन्मदिन अपनी फैमिली के साथ मनाया और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन तस्वीरों से पता चलता है कि अनन्या की अपने परिवार के साथ कितनी अच्छी बॉन्डिंग है।

इन तस्वीरों में अनन्या अपने पैरंट्स चंकी पांडे और भावना पांडे के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इनके अलावा अनन्या के साथ उनके भाई-बहन अलाना पांडे, अहान पांडे और रायसा भी नजर आ रहे हैं। फैमिली की इस तस्वीर में सभी लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं।

इस बर्थडे सेलिब्रेशन के विडियो में अनन्या एक चॉकलेट केक काटती दिखाई दे रही हैं।