अमरीकी बाजार में रिकवरी, एजीएक्स निफ्टी 60 प्वाइंट ऊपर

बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे हैं। आज एशिया की मजबूत शुरुआत देखने को मिली है। एजीएक्स निफ्टी करीब 60 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 79.40 अंक यानि 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,947.67 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 29.83 अंक यानि 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 7188.26 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 4.11 अंक यानि 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,695.95 के स्तर पर बंद हुआ है।
क्रूड से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं। ओपेक की बैठक में उत्पादन कटौती पर आम राय नहीं बनने से ब्रेंट 3 फीसदी तक फिसल गया है। ब्रेंट का भाव 60 डॉलर के नीचे पहुंच गया है। ओपेक बैठक में ऑयल आउटपुट घटाने पर सहमति बनी है। आज रूस के साथ बैठक के बाद अंतिम फैसला होगा। उत्पादन कटौती के कोटे पर अभी आमराय नहीं बनी है।