अमेरिका में भरी बर्फबारी जिंदगी थम गई
डैलस
अमेरिका के दक्षिण मैदानी क्षेत्र में बर्फबारी के साथ आए बर्फीले तूफान के चलते उड़ानें रद्द किए जाने और वाहनों का आवागमन प्रभावित होने के बाद अगले दिन सोमवार को पारा काफी लुढ़क गया और बिजली आपूर्ति रोक दी गयी। टेक्सस के इलेक्ट्रिक रिलायबिलिटी काउंसिल (इरकॉट) ने सोमवार तड़के बारी-बारी से बिजली काटना शुरू किया यानी हजारों घरों में थोड़ी थोड़ी अवधि के लिए बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी।
डैलस और ह्यूस्टन के आसपास तापमान शून्य के बहुत नीचे चला गया। काउंसिल ने ट्वीट किया, 'हम टेक्सस से अपनी सुरक्षा को सर्वोपरि रखने की अपील करते हैं।' उसने लोगों से बिजली का उपयोग घटाने की अपील की। काउंसिल राज्य में बिजली आपूर्ति का प्रबंधन करती है। उसने कहा, 'यातायात लाइट और अन्य बुनियादी सुविधाओं में अस्थायी रूप से बिजली आपूर्ति रोकी जा सकती है।'
इरकॉट ने बिजली व्यवस्था के भरोसेमंद बनाए रहने के लिए बारी से बारी से बिजली की कटौती को आखिरी उपाय बताया। उसने कहा कि विद्युत वितरण कंपनियों से पूरे तंत्र में मांग को कम करने के तौर-तरीके पता लगाने को कहा गया है। टेक्सस में स्थानीय समय के अनुसार सुबह सात बजे तक 23 लाख से अधिक लोग बिना बिजली के कारण अंधेरे में थे।
‘नेशनल वेदर सर्विस’ के मुख्य मौसम वैज्ञानिक बॉब ओरावेक ने सोमवार को कहा, 'हाल में बर्फबारी के चलते कई दुर्घटनाओं की खबरें हैं। मुझे लगता है कि आज बड़ा खतरा है क्योंकि मौसम का दबाव उत्तरपूर्व दिशा में बढ़ रहा है। उनके अनुसार पूर्वी लुइसियाना, मिसीसिपी , मध्य तेन्नेसी, केंटकी और पश्चिम वर्जीनिया में 0.25 से लेकर 0.6 सेंटी'मीटर तक बर्फ जमा होने की आशंका है।

bhavtarini.com@gmail.com 
