जापान में अमेरिका के दो सैन्य जहाज क्रैश, 6 लोग लापता
तोक्यो
जापान के पश्चिमी तट से दूर अमेरिकी नौसेना के दो सैन्य विमान आपस में टकरा गए, जिसके बाद इसके 6 सदस्य लापता हैं। जापान में तैनात अमेरिकी सैन्य बलों ने गुरुवार को इस घटना की जानकारी दी। अमेरिकी मरीन कोर्प्स बेस कैंप की रिपोर्ट के अनुसार, ‘दुर्घटना की चपेट में आए सात चालक दल के सदस्यों में से एक सदस्य को बचा लिया गया है, जबकि बाकी बचे छह नौसेनिकों की तलाशी की जा रही है।’
सीएनएन ने बयान के हवाले से कहा, ‘एफए-18 लड़ाकू विमान और एक केसी-130 टैंकर विमान के बीच 6 दिसंबर को रात 2 बजे टक्कर हुई। दोनों विमानों ने इवाकुनी हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और जब दुर्घटना हुई, दोनों विमान अपने नियमित प्रशिक्षण में भाग ले रहे थे।’
अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने कहा, ‘घटना जापान में इवाकुनी तट से 200 मील दूर हुई। केसी-130 में पांच और एफए-18 में दो नौसेनिक सवार थे।’ जापानी रक्षा मंत्री ताकेशी इवाया ने कहा कि बचाया गया एक नौसेनिक एफए-18 में सवार था और उसका हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि जापान ने कई विमानों और पोतों को राहत व बचाव अभियान में मदद करने के लिए भेजा है।