अमेरिकी बाजारों पर दबाव, एशियाई बाजारों में गिरावट

नई दिल्ली
बुधवार को फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। फेड ने दरें 1.50-1.75 फीसदी पर स्थिर रखीं हैं। फेड के इस बयान से अमेरिकी बाजार  पर दबाव देखने को मिला है। सोमवार को अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए हैं। बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 174.07 अंकों की गिरावट के साथ 23,924.98 के स्तर पर, नैस्डैक 29.80 अंक यानि 0.42 फीसदी गिरकर 7,100.90 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 19.13 अंक यानि 0.72 फीसदी गिरकर 2,635.67 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में गिरावट
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 49.20 अंक यानि 0.22 फीसदी गिरकर 22,458.83 के स्तर पर, हैंग सेंग 544 अंक यानि 1.80 फीसदी गिरकर  30,179.87 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 45.50 अंक यानि करीब 0.42 फीसदी गिरकर 10,711.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.27 फीसदी लुढ़का है, जबकि ताइवान इंडेक्स 105.39 अंक यानि 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,513.42 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.49 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।