श्रीनगर: पत्‍थरबाजी में चेन्‍नै के एक पर्यटक की मौत, चार घायल

श्रीनगर
जम्‍मू-कश्‍मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के दौरान तमिलनाडु का एक पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पर्यटक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर, इस घटना पर पूर्व सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला ने इस घटना पर दुख जताया है और कहा कि पत्‍थरबाजों ने पर्यटक के वाहन पर पत्‍थरबाजी करके उसे मार डाला।

इस बीच जम्‍मू कश्‍मीर की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस घटना पर दुख जताया है और मृतक पर्यटक के परिवारवालों से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि नारबल इलाके में चेन्‍नै से आए पर्यटकों का एक दल पत्‍थरबाजी की चपेट में आ गया। इसमें पांच लोग घायल हो गए। चेन्‍नै के घायल पर्यटक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृत चेन्नई निवासी पर्यटक का नाम थिरूमनी है जो कि 22 साल का है। उनके पिता का नाम राजबलि है।

इस घटना में हंदवाड़ा की रहने वाली लड़की सबरीना और तीन अन्‍य लोग घायल हो गए हैं। उनका भी स्‍थानीय अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चेन्नई निवासी आर थिरूमनी को श्रीनगर के नार्बाल इलाके में आज सुबह सिर में एक पत्थर लगा जिससे वह घायल हो गया। वहीं एक अधिकारी ने बताया कि थिरूमनी को सौरा स्थित एसकेआईएमएस अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी बाद में मौत हो गई।

उधर, इस घटना पर पूर्व सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला ने दुख जताया है। उन्‍होंने कहा, 'हमने एक पर्यटक के वाहन पर पत्‍थर फेंका जिसमें वह जा रहा था और उसकी मौत हो गई। कृपया इस तथ्‍य पर गौर करें कि हमने एक पर्यटक, एक अतिथि पर पत्‍थर मारे जिससे उसकी मौत हो गई। ऐसा त‍ब है जब हम इन पत्‍थरबाजों और उनके तरीकों का महिमामंडन करते हैं।'

उमर ने कहा, 'चेन्‍नै के रहने वाले इस युवा पर्यटक की मेरे चुनावी क्षेत्र में मौत हो गई। जबकि मैं इन गुंडों, उनके तरीकों और उनकी विचारधारा का समर्थन नहीं करता। जो कुछ भी हुआ मैं उससे बहुत दुखी हूं। मैं इस इलाके का वर्ष 2014 से प्रतिनिधित्‍व करता हूं और मुझे इसका गर्व है। मैं इस घटना में घायल लोगों को लेकर भी बहुत दुखी हूं।'