अमेरिकी बाजारों में मजबूती, एशिया में मिलाजुला कारोबार
नई दिल्ली
टेक्नोलॉजी शेयरों में तेजी के चलते अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। वहीं अमेरिका में चीन के उत्पादों पर इंपोर्ट ड्यूटी आज से लागू होगी। अमेरिका ने चीनी के 34 अरब डॉलर के उत्पादों पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाई है।
गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 182 अंक यानि 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 24,356.7 के स्तर पर, नैस्डैक 84 अंक यानि करीब 1.25 फीसदी की उछाल के साथ 7,586.5 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 23.4 अंक यानि करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 2,736.6 के स्तर पर बंद हुआ है।
एशिया में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 111 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 21,658 के स्तर पर, हैंग सेंग 85 अंक यानि 0.3 फीसदी गिरकर 28,097 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 41.5 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 10,716.5 के स्तर पर नजर आ रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स 72.5 अंक यानि 2.3 फीसदी टूटकर 3,185 के स्तर पर आ गया है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.2 फीसदी गिरा है, जबकि शंघाई कम्पोजिट में सुस्ती नजर आ रही है। ताइवान इंडेक्स भी सपाट कारोबार कर रहा है।