इंदौर, मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आयोजित आईपीएल मैचों को लेकर नगर निगम और किंग्स इलेवन पंजाब टीम की फ्रेंचाइजी आमने-सामने हो गई है. रविवार को खेले जाने वाले दूसरे मैच के पहले इंदौर नगर निगम ने प्रिटी जिंटा की टीम को मनोरंजन कर के रूप में दो करोड़ रुपए की राशि जमा कराने का नोटिस थमा दिया है.
दरअसल, मध्य प्रदेश में मनोरंजन कर लगाने का अधिकार नगर निगम कौ सौंप दिया गया है. इसी अधिकार का प्रयोग करते हुए नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह ने दो करोड़ रुपए टैक्स जमा करने का नोटिस जारी किया है. यह राशि पांच फीसदी टैक्स को आधार मानकर वसूली जाएगी.
किंग्स इलेवन पंजाब पहले ही साफ कर चुका है कि टिकट से जितनी आय नहीं होगी, उससे कही ज्यादा टैक्स का बोझ डाला जा रहा है.
इंदौर जिला प्रशासन और किंग्स इलेवन पंजाब टीम के प्रबंधन के बीच शुक्रवार को खेले गए पहले मैच के पूर्व से ही टकराव शुरू हो गया था. विवाद की वजह फ्री टिकट को बताया गया था. फ्रेंचाइजी की तरफ से 200 टिकट उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन अधिकारियों ने इससे ज्यादा टिकट की बात रखी थी. विवाद इतना बढ़ गया था कि जिला प्रशासन ने सभी 200 टिकट वापस कर दिए थे.