अररिया में बकरा नदी उफनाई, निचले इलाके में पानी फैलने से ग्रामीणों में दहशत
पलासी (अररिया)
नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र से पानी छोड़े जाने के कारण बिहार में अररिया जिले के पलासी प्रखंड होकर बहने वाली बकरा नदी उफन गयी है। इसके कारण धर्मगंज और पिपरा पंचायत के लगभग छह गांव के निचले इलाके में बकरा नदी का पानी फैलने लगा है।
उधर चतरा डायवर्सन पर बकरा नदी का पानी आर-पार बहने लगा है। बकरा के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण नदी किनारे बसे गांव में कटाव तेज हो गया है। इस कारण प्रभावित गांव के परिवार दहशत में हैं। वहीं नदी में उफान आ जाने से लोगों में बाढ़ का भय सताने लगा है। इस बाबत सीओ विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। संबंधित कर्मचारी को क्षेत्र में निगरानी रखने का निर्देश दे दिया गया है। फिलहाल चिंता की कोई बात नही है।