मुजफ्फरपुर पुलिस के हत्थे चढ़े सात अपराधी, कारोबारियों को बनाते थे निशाना
मुजफ्फरपुर
बिहार की मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) पुलिस ने अहियापुर इलाके में अभियान चलाकर सात अपराधियों (Criminals) को हथियार के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है. पुलिस ने इनके पास से दो कट्टा, कई गोलियां और दो धारदार चाकू बरामद किया है. सभी अपराधी बीस से तीस साल के बीच के हैं जो विभिन्न कांडों (Cases) में या तो खुद लिप्त हैं या फिर अपराधियों के साथ सांठ गांठ के आधार पर पकड़े गये हैं.
सिटी एसपी मुजफ्फरपुर ने बताया कि अहियापुर जिले का एन्ट्री प्वाइंट है जहां मुजफ्फरपुर के अलावे सीतामढी, शिवहर, दरभंगा मधुबनी मोतीहारी समस्तीपुर के युवक, व्यापारी, कर्मचारी आकर किराये के मकान में रहते हैं. अपराध के नजरिये से अहियापुर काफी संवेदनशील है क्योंकि कांड करके ये अपराधी दूसरे जिले में फरार हो जाते हैं.
एसपी ने बताया कि इसे देखते मुजफ्फरपुर पुलिस ऑपरेशन अहियापुर चला रही है. एसपी नीरज कुमार सिंह नें बताया कि यह ऑपरेशन जारी रहेगा. कई और अपराधी भी चिन्हित कर लिए गये हैं जिनके पीछे पुलिस लगी हुई है, वे जल्द हीं पकड़े जाएंगे. पुलिस पकड़े गए अपराधियों की क्राइम कुंडली खंगाल रही है.