अरविंद केजरीवाल ने की नीतीश सरकार को मदद की पेशकश
पटना
चमकी बुखार से निपटने के प्रयासों में जुटी बिहार सरकार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मदद की पेशकश की है. अरविंद केजरीवाल ने मेडिकल टीम, पैरा मेडिकल और एंबुलेंस के साथ हर मदद देने की बात कही है. गौरतलब है कि बिहार में चमकी बुखार से निपटने के लिए राज्य और केंद्र सरकार दोनों की तरफ से प्रयास जारी हैं. हालांकि सरकारों के प्रयासों के बावजूद इस बीमारी से मरने वाले बच्चों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है.
बिहार में चमकी बुखार (एक्यूट इनसेफेलाइटिस सिंड्रोम, AES)का कहर जारी है. राज्य और केंद्र के आनन-फानन में शुरू किए गए प्रयासों के बावजूद इस बीमारी ने अब तक 146 बच्चों को अपना ग्रास बना लिया है. इसमें अकेले मुजफ्फरपुर में 114 मासूम जान गंवा चुके हैं.
बिहार एक्यूट इनसेफेलाइटिस सिंड्रोम यानी चमकी बुखार के प्रकोप से जूझ ही रहा है कि अब डायरिया के रूप में एक नई मुसीबत लोगों के सामने खड़ी हो गई है. नालंदा जिले के राजगीर प्रखंड के जत्ती भगवानपुर गांव में डायरिया के चलते 85 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं. डायरिया की चपेट में बच्चे, महिलाएं और पुरुष सभी शामिल हैं. डायरिया पीड़ित लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.