अरुण यादव का आरोप- शिवराज के क्षेत्र बुधनी में है भारी गुंडागर्दी

अरुण यादव का आरोप- शिवराज के क्षेत्र बुधनी में है भारी गुंडागर्दी

भोपाल 
मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र बुधनी से उनके सामने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए अरुण यादव ने आरोप लगाया कि बुधनी में उन्होंने भारी गुंडागर्दी देखी है. उन्हों कहा कि बुधनी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 15 साल संघर्ष किया है और अब सत्ता पलटने वाली है, कांग्रेस पार्टी का जीत का सेहरा कार्यकर्ताओं के सिर जाएगा. 

इससे पहले भोपाल पहुंचे अरुण यादव स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर नाखुश दिखे. अरुण यादव भोपाल के पुरानी जेल में बने स्ट्रांग रूम पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अरुण यादव ने सागर और खरगोन में ईवीएम के देर से पहुंचने पर सवाल खड़े करते हुए स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

अरुण यादव ने स्ट्रांग रूम के ठीक बाहर राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं को बैठने की अनुमति और स्ट्रांग रूम के अंदर नजर रखने के लिए वीडियो लिंक देने की मांग की है और स्ट्रांग रूम में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की आशंका जताई है.

बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते 28 नवंबर को चुनाव हुए थे. उसके बाद EVM में गड़बड़ी की आशंका के चलते भोपाल सहित कई जिलों में स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ता दिन-रात पहरा दे रहे हैं. इसमें उनके साथ अन्य पार्टियों के भी कार्यकर्ता शामिल हैं.