अर्जेटीना दौरे से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा-कप्तान रानी
डसेलडोर्फ
भारतीय महिला हॉकी टीम ने हाल ही में अर्जेंटीना का दौरा किया था। जहां जूनियर और सीनियर टीम के खिलाफ मुकाबलों में खेला और जीत भी हासिल की। टीम की कप्तान रानी ने इस दौरे को टीम का आत्मविश्वास बढ़ाने वाला बताया। उनका मानना है कि दुनिया की तीसरे नंबर की टीम जर्मनी के खिलाफ मैच में उतरने से पहले इस दौरा पर मिला अनुभव टीम को फायदा पहुंचाएगा।
जर्मनी के खिलाफ पहले मैच से पूर्व कहा टीम की कप्तान रानी ने कहा, अर्जेटीना दौरे से आत्मविश्वास बढ़ा, लेकिन जर्मनी का दौरा टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों को मजबूती देगा। अर्जेटीना दौरे के बाद भारतीय टीम अब शनिवार से जर्मनी के खिलाफ चार मैचों की सीरीज खेलेगी। कोरोना महामारी फैलने की वजह से खेल पर लगे विराम से टीम की लय टूटी थी लेकिन अब उसने इसे हासिल कर ली है।
रानी ने कहा, 'अर्जेटीना दौरे से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है। एक के बाद एक इन दौरों से हमें तैयारी का सुनहरा मौका मिला। टोक्यो ओलंपिक में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है और शीर्ष टीमों के खिलाफ इन मैचों से हमें अपनी कमियों का पता लगाकर लय हासिल करने का मौका मिलेगा।'

bhavtarini.com@gmail.com 
