आंगनबाड़ी सहायिका को युवक ने मारी गोली, महिला की हालत गंभीर

आंगनबाड़ी सहायिका को युवक ने मारी गोली, महिला की हालत गंभीर

मुंगेली 
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मंगलवार दोपहर एक युवक ने स्कूल परिसर में एक आंगनबाड़ी सहायिका को गोली मार दी. गोली मारकर युवक मौके से फरार हो गया है. महिला को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया है. मुंगेली और बिलासपुर पुलिस इस मामले की जांच में लग गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दोपहर मुंगेली जिले के सीमा स्थित ग्राम मोतीमपुर में आंगनबाड़ी सहायिका जोगिता बंजारे आंगनबाड़ी परिसर में थी. इसी दौरान एक अज्ञात युवक ने उसे गोली मार दी है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही मुंगेली और बिलासपुर जिले से पुलिस अधिकारी और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गए और मौके का मुआयना किया. आस-पास को लोगों से फिलहाल पुलिस आरोपी के बारे में पूछताछ कर रही है. नजदीकी इलाकों में भी पुलिस ने एहतियात के दौर पर आरोपी को पकड़ने अलर्ट जारी कर दिया है.