वीरता को मिला सम्मान, IG जीपी सिंह ने चुनाव ड्यूटी में तैनात जवानों को किया सम्मानित
दुर्ग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दोनों चरण शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरिके से संपन्न कराने में प्रदेश के जवानों का विशेष योगदान रहा। जवानों के इस कार्य के लिए दुर्ग आईजी जीपी सिंह ने उन्हें सम्मानित किया।
जवानों ने पहले चरण के मतदान के दौरान हुए नक्सली मुठभेड़ में सक्रिय भूमिका निभाते हुए मतदान को प्रभावित नहीं होने दिया। सम्मान समारोह के दौरान कबीरधाम एसपी लाल उम्मेद सिंह, धमतरी एसपी राजनेश सिंह और डीएसपी राकेश जोशी भी मौजूद रहे।