इंडिगो ने इंजन खरीदने के लिए दिया दुनिया का सबसे बड़ा ऑर्डर

इंडिगो ने इंजन खरीदने के लिए दिया दुनिया का सबसे बड़ा ऑर्डर

नई दिल्ली
विमानों का इंजन बनाने वाली कंपनी सीएफएम इंटरनैशनल दुनिया के सबसे बड़े जेट इंजन ऑर्डर की घोषणा की तैयारी कर रही है। एक डील के तहत कंपनी भारत की विमानन सेवा प्रदाता कंपनी इंडिगो को 600 से अधिक इंजनों की आपूर्ति करेगी। उद्योग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है। जनरल इलेक्ट्रिक के स्वामित्व वाली कंपनी फ्रेंच-अमेरिकी इंजन निर्माता कंपनी सीएफएम इंटरनैशनल और फ्रांस की कंपनी साफ्रान इंडिगो के 280 ट्वीन इंजन वाले ए320-फैमिली जेटलाइनर्स को इंजन आपूर्ति करने के लिए कंपनी के मौजूदा इंजन सप्लायर प्रैट ऐंड व्हीटनी के साथ प्रतिस्पर्धा में थी।


सूत्रों ने कहा कि इंडिगो ने इंजन खरीदने के लिए सीएफएम को चुना है और वह 600 से अधिक इंजन और स्पेयर्स का सौदा कर सकती है।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष अगले सप्ताह पेरिस एयरशो में इस डील की घोषणा के लिए सौदे को अंतिम रूप देने में लगे हैं। हालांकि, सीएफएम और इंडिगो ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।