सपाट स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, 36617 अंकों पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त
नर्इ दिल्ली
आज शेयर बाजार में पूरे दिन उतार चढ़ाव देखने को मिला। जिसके बाद अंत में मार्केट सपाट स्तर पर बंद हुआ। जहां सेंसेक्स में मात्र 34 अंकों की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी आेर निफ्टी 22 अंकों की मामूली बढ़त के साथ बंद हुअा। बीएसर्इ स्माॅलकैप आैर बीएसर्इ मिडकैप दोनों ही भारी अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि शेयर बाजार की चाल किस तरह की देखने को मिली।
पूरे दिन सपाट रहा शेयर बाजार
आज शेयर बाजार सपाट स्तर पर दिखार्इ दिया। बांबे स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 34.07 अंकों की बढ़त के साथ 36616.81 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 22.10 अंकों की बढ़त के साथ 10934.35 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप आैर बीएसई मिड-कैप भारी दबाव में दिखार्इ दिए। जहां बीएसई स्मॉल कैप 126.05 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं बीएसर्इ मिडकैप 79.11 अंकों पर बंद हुआ है।
इन सेक्टर्स में दिखी मजबूती
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आॅटो, बैंक एक्स आैर बैंक निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 255.73, आॅटो 166.95, बैंक एक्सचेंज 85.37 आैर बैंक निफ्टी 85.10 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं कैपिटल गुड्स सेक्टर में 171.75 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। मेटल 91.35, एफएमसीजी 62.96, पीएसयू 66.26 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।