इंदौर में सीएम कमलनाथ डॉक्टर, सीए, कारोबारियों से मिलेंगे और पूछेंगे उनका हाल
इंदौर
लोकसभा चुनाव 2019 का एक और अंतिम चरण बाकी रह गया है. सातवें चरण का चुनाव 19 मई को है और हर पार्टी के नेता अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने 16 मई को इंदौर में एक विचार मंथन का कार्यक्रम में भाग लेंगे. सीएम कमलनाथ इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शाम 6 बजे के शहर के डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, कारोबारियों से जुड़े 25 से अधिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे. वे उनकी समस्याओं और राज्य सरकार से उनकी उम्मीदों के बारे में विचार विमर्श करेंगे.
इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और जिले के प्रभारी मंत्री बाला बच्चन भी मौजूद रहेंगे.