इजरायल के बाद अमेरिकियों को भी मास्क से मुक्ति!

वॉशिंगटन
इस साल की शुरूआत तक अमेरिका की स्थिति कोरोना वायरस से काफी ज्यादा खराब थी। आज जो भारत की स्थिति है, वही स्थिति अमेरिका की आज से सिर्फ 4 महीने पहले तक थी, लेकिन अब अमेरिका कोरोना वायरस से जंग जीतने की दहलीज पर पहुंच चुका है। अमेरिका के नये राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अब अमेरिकियों से कह दिया है कि जो लोगो कोराना वायरस वैक्सीन की डोज ले चुके हैं, वो बिना मास्क के भी घर से बाहर निकल सकते हैं। यानि, अमेरिका अब इस जानलेवा वायरस को हराने के कगार पर पहुंचता जा रहा है।
अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी कह दिया है कि टीकाकरण करवा चुके लोगों को बहुत बड़ी भीड़ छोड़कर अब सामान्य स्थिति में मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। अमेरिकियों का छूटा मास्क से पीछा कोरोना वायरस जब पहली बार अमेरिका में मिला था, वो वक्त था जनवरी 2020। और पिछले एक साल 4 महीने में करीब 5 लाख से ज्यादा अमेरिकी लोगों की जान इस जानलेवा वायरस ने ली है। अमेरिका की खतरनाक स्थिति बनने के पीछे सबसे बड़े जिम्मेदार पूर्व राष्ट्रपति को माना जाता है लेकिन नये प्रशासन ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए दिन रात एक कर दिया और अमेरिका में हालात बहुत हद तक सुधरने लगे हैं। बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन के बाद अमेरिका में स्थिति सामान्य होने लगी है।
अमेरिका की प्रमुख संस्था सीडीसी ने कहा है कि बहुत बड़ी भीड़ छोड़कर अब सामान्य स्थिति में लोगों को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका ने असाधारण प्रगति की है, और यही वजह है की सीडीसी ने आज बड़ी घोषणा की है। वैक्सीनेशन है जरूरी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'यदि आप पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके हैं तो आपको भीड़ भाड़ वाले स्थानों को छोड़कर अन्य जगहों पर मास्क लगाने की जरूरत नहीं है, वैक्सीन आपकी जिंदगी और आपके आसपास के लोगों की जिंदगी बचाने के लिए जरूरी है।' आपको बता दें कि अमेरिका में काफी तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया है।