इन संकेतों से जानें नौकरी बन चुकी है आपकी शादी की दुश्मन
सर्वे में ये बात सामने आ चुकी है इन दिनों नौकरी के कारण शादीशुदा लोगों के बीच अविश्वास और तलाक का चलन काफी बढ़ गया है। लेकिन क्या सच में नौकरी आपकी मैरिटल लाइफ को खराब कर सकती है?
ईमानदारी से जॉब करने में आखिर क्या बुराई है? अगर आप मेहनत और समर्पण के साथ नौकरी करेंगे तो क्या इसका मतलब अपनी शादी को प्रभावित करना है?
ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप अपनी नौकरी से प्यार कर सकते हैं और पूरी शिद्दत के साथ काम कर सकते हैं। लेकिन यदि आप अपने घर और परिवार को नज़रअंदाज़ करेंगे तो इसकी वजह से आपके रिश्ते में अविश्वास बढ़ सकता है।
यहां हम कुछ संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बताएंगे कि आपकी नौकरी आपकी शादीशुदा ज़िंदगी को प्रभावित कर रही है। समय रहते आप इसमें सुधार कर लें तो बेहतर होगा।
क्या आप अपना काम घर लेकर आते हैं?
वैसे ऑफिस का काम ऑफिस में ही खत्म करना बेहतर होता है, लेकिन आजकल काम के दबाव के चलते लोग दफ्तर के काम का कुछ हिस्सा घर ज़रूर ही ले आते हैं। ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन क्या आपके पार्टनर ने इसे लेकर शिकायत की है? अगर वो ऐसा करते हैं तो ये संकेत है कि आपके जॉब की वजह से उन्हें परेशानी हो रही है।
जब आपका पार्टनर आपके साथ वक़्त बिताना चाहता है तो क्या आप बनाते हैं बहाने?
जब आपका पार्टनर रोमांटिक मूड में होता है और वो आपके साथ कुछ निजी पल बिताना चाहता या चाहती है तब आप अपने बेडरूम में लैपटॉप ले आते हैं और उन्हें इस वजह से इंतज़ार करना पड़ता है। आपका पार्टनर इस वजह से निराश हो जाता है और बिना कुछ कहे ही सोने चला जाता है। ये भी एक संकेत है जो बताता है कि आपके रिश्ते पर आपके काम का असर पड़ रहा है।
क्या आप अपने काम का गुस्सा अपने पार्टनर पर निकाल देते हैं?
आपके कार्य स्थल पर चीज़ें सही नहीं चल रही होती और इससे परेशान होकर इसका सारा गुस्सा आप अपने पार्टनर पर निकाल देते हैं। अगर ये आपकी आदत में शुमार है तो इसे बदल लें क्योंकि ये भी एक संकेत है।
क्या आप काम के स्ट्रेस की वजह से इंटिमेट होने से मना कर देते हैं?
आपका पार्टनर आपके साथ इंटिमेसी एन्जॉय करना चाहता है लेकिन आपका स्टैमिना लेवल इतना ज़्यादा कम होता है कि आप बेड पर इंतज़ार कर रहे अपने पार्टनर का साथ देने के बजाय तुरंत सो जाते हैं। ये इशारा करता है कि आपका काम आपके मैरिटल लाइफ को बर्बाद कर रहा है।
क्या आप बिज़नेस ट्रिप पर जाते रहते हैं?
आप आमतौर पर काम के सिलसिले में शहर से बाहर जाते रहते हैं और मुश्किल से अपने पार्टनर का चेहरा देख पाते हैं। ऐसा होने के बावजूद आपका रिलेशनशिप सफल हो सकता है अगर आप उनके साथ थोड़ा क्वालिटी टाइम बिताएंगे।
क्या आप अपने पार्टनर का बर्थडे भूल जाते हैं?
आप काम में इतने व्यस्त और उलझे हुए रहते हैं की आप अपने पार्टनर को बर्थडे विश करना भूल जाते हैं। इतना ही नहीं आप सभी ज़रूरी तारीखें याद नहीं रख पाते हैं। ये बताता है कि किस तरह से आपका काम आपकी शादीशुदा ज़िंदगी पर असर डाल रहा है।
क्या आप शादी करके पछता रहे हैं?
जब आपका पार्टनर आपको अपनी शिकायतें सुनाता या सुनाती है कि आप उन्हें इग्नोर कर रहे हैं और समय नहीं देते हैं तो उस समय आपको शादी करने पर पछतावा होता है। ऐसा होता है तो उस समय आपको अपनी शादी नहीं बल्कि अपने काम को अपनी पर्सनल लाइफ में जगह देने पर आपको पछतावा होना चाहिए। आप इन बातों के बारे में सोचेंगे तो कोई बेहतर रास्ता ज़रूर ढूंढ लेंगे।