इमरान के सामने SCO समिट में बोले PM मोदी– आतंक का सफाया करना जरूरी

इमरान के सामने SCO समिट में बोले PM मोदी– आतंक का सफाया करना जरूरी

बिश्केक (किर्गिस्तान)
शंघाई सहयोग संगठन में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से हाथ तक न मिलाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर बिना नाम लिए जोरदार वार किया है। उन्होंने सदस्य देशों से आतंकवाद को समर्थन देने वाले राष्ट्रों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। साफ है कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले राष्ट्रों की बात कर पीएम मोदी ने अप्रत्यक्ष तौर पर पाकिस्तान को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, 'आतंकवाद को समर्थन, प्रोत्साहन और आर्थिक मदद देने वाले राष्ट्रों को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है। एससीओ सदस्यों को आतंकवाद के सफाये के लिए एक साथ आकर काम करना चाहिए।'

पीएम मोदी ने कहगा कि एससीओ के सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ एक होना होगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की फंडिंग पर रोक लगाने से लेकर हमें इसके खात्मे तक एक होकर काम करना होगा। पीएम मोदी ने 'टेररिज्म फ्री सोसाइटी' का नारा देते हुए कहा कि मैं हाल ही में श्रीलंका गया था तो वहां भी आतंकवाद का खतरनाक रूप में देखने को मिला। पीएम मोदी ने कहा कि आतंक के खिलाफ भारत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आह्वान करता है।

गौरतलब है कि पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत की ओर से पाकिस्तान को दुनिया में आतंकवाद के मसले पर अलग-थलग करने की कोशिशें की जा रही हैं।

कनेक्टिविटी पर भी दिया जोर
पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिक युग में बेहतर कनेक्टिविटी की बेहतर जरूरी है। चाबहार पोर्ट, हमने नई काबुल और कंधार के बीच एयर फ्रेट कॉरिडोर को स्थापना की है। फिजिकल कनेक्टिविटी के साथ-साथ पीपल टू पीपल कॉन्टैक्ट भी महत्वपूर्ण है।