इवीएम पर आयोग ने मांगा जवाब, कलेक्टर बोले- पहले ही भेजी रिपोर्ट

इवीएम पर आयोग ने मांगा जवाब, कलेक्टर बोले- पहले ही भेजी रिपोर्ट

खंडवा
 इवीएम का जिन्न अब प्रशासन के गले की फांस बन गया है। इस पर लगातार घटनाक्रम आगे बढ़ रहा है। आयोग ने भी संज्ञान लिया है। हालांकि कलेक्टर , जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले,का कहना है कि यहां से पहले ही रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।

जिले की पंधाना विधानसभा क्षेत्र की तीन अतिरिक्त इवीएम मतदान के कई घंटों बाद जमा होने के मामले में जिला प्रशासन को सफाई पेश करना पड़ी थी। अब निर्वाचन आयोग ने भी आंखें तरेरीं हैं। बता दें कि आयोग ने प्रदेश के चार जिलों के कलेक्टर को कठघरे में खड़ा किया है। इनमें सागर, अनूपपुर, खरगोन के अलावा खंडवा कलेक्टर भी शामिल हैं। गौरतलब है कि 28 नवंबर को मतदान होने के बाद 30 नवंबर को पंधाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की रिजर्व इवीएम के 3 सेट्स डाइट स्थित वेयर हाउस में रखे गए थे। इनमें से 1 मशीन पुलिस थाना छैगांवमाखन व 2 मशीनें तहसील कार्यालय पंधाना से लाई गईं थीं। मंगलवार को कलेक्टर ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर्स की बैठक लेकर आगामी रणनीति पर मंथन किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीके नागेंद्र भी मौजूद थे। कलेक्टर ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर्स की बैठक लेकर आगामी रणनीति पर किया मंथन

अब तक जवाब पर समीक्षा नहीं
इवीएम के मामले में पंधाना के एसडीएम व रिटर्निंग ऑफिसर आरएस बालोदिया सहित इन मशीनों के नोडल अधिकारियों को 30 दिसंबर को नोटिस जारी किए हैं। 24 घंटे का समय जवाब देने के लिए तय किया गया था। 4 दिसंबर की शाम तक जवाब व उस पर समीक्षा नहीं हुई है। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कहा कि शायद जवाब आ गए हैं, बुधवार को इसे देखूंगा।

- हमने प्रेषित कर दी थी रिपोर्ट

हमारे पास आयोग की कोई चि_ी नहीं आई है। हालांकि हमने 30 नवंबर-2018 को ही रिपोर्ट प्रेषित कर दी थी। अन्य जिलों ने नहीं भेजी थी, उनसे जवाब मांगा गया है।

विशेष गढ़पाले, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी