इस बात की प्रसन्नता कुंभ इलाहाबाद में नहीं प्रयागराज में होगाः राम नाईक

इस बात की प्रसन्नता कुंभ इलाहाबाद में नहीं प्रयागराज में होगाः राम नाईक

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक रविवार को लखनऊ में आयोजित युवा कुंभ कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह प्रसन्नता की बात होगी कि इस बार का कुंभ इलाहाबाद में नहीं प्रयागराज में होगा।
उन्होंने कहा कि आज इस कुंभ से दुनिया को दिशा देने जैसे विचार निकलेंगे। कुंभ दुनिया की सबसे बड़ी सांस्कृतिक धरोहर है। भारत की ताकत दुनिया में बढ़ी है। साढ़े तीन साल पहले भारत का योग दुनिया भर में गया। अब भारत की अन्य चीजें भी बाहर जा रही हैं।
सीएम योगी की तारीफ करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह बात सही है कि सीएम को मैंने ही नियुक्त किया है, लेकिन अपने मुख्यमंत्री, मंत्री अच्छा काम करते हैं तो खुशी होती है। सराहना करना चाहिए इसीलिए कर रहा हूं। अटल जी के नाम पर विश्वविद्यालय भी खुल रहा है।